Wednesday 21 March 2018

ITC COMPUTER TRAINING CENTER MANOHARPUR

आर.एस.सी.आई.टी की जानकारी 

RSCIT = Rajasthan State Certificateof Information Technology यह होती है RSCIT की फुल फॉर्म यह एक Digital technology से जुड़ा हुआ कोर्स है जो students Information technology में रूचि रखते है उनके लिए याक सुनहरा अवसर है जिसके जरिये विद्यार्थियो को digital जगत की जानकारी दी जाती है और इसके बारे में शिक्षा भी दी जाती है. rajsthan में अब तक 10 लाख से भी ज्यादा RSCIT की परीक्षा पास करने उसका प्रमाण पत्र (certficate)  हासिल कर चुके है.
राजस्थान में लोगो को digital devices से जुड़ने और उन्हें प्रोघिगिकी संचार के बारे में अधिक जानकारी और digital indiaको ध्यान में रखते है RKCL ने 2009 में राजस्थान में यह कोर्स की सुरुआत की जो की  local और  इंग्लिश दोनों language में कराया जाता है. RSCIT course कम गलत में अच्छी शिक्षा प्रदान करने वाला कोर्स है जिसमे सभी प्रकार की नयी technology से students अवघत कराया जाता है.

No comments:

Post a Comment

सॉफ्टवेयर क्या है

सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग भाषा द्वारा लिखे गये निर्देशों की श्रृंखला है, जिसके अनुसार दिए गये डेटा का प्रोसेस होता है । बिना सॉफ्टवेयर के क...